आज में आपको बताऊंगा की Grid View Tool को कैसे Use करते है। Grid View Tool ASP.Net का एक Important Tool है जो Data को Show करने में Use होता है इस Tool में अलग अलग तरह से Data को Show किया जाता है यह एक बहुत ही Important Tool है।
इस Tool की खास विशेषता यह है की इसमें Image Or Link Button भी Show हो जाते है और इसमें Data Show करवाने के लिए ज्यादा Codding भी नही करनी पढ़ती है यह सीधे Database से Connect जो जाता है। तो जानते है की Grid View Tool को अपने Project में कैसे Use करते है और Data से कैसे Connect करते है। सबसे पहले हम एक Grid View Tool लेते है और इस Tool पर Right Click करके इसकी Property Set करते है। जैसे कि हमे उसमे कलर कैसा चाहिए , उसकी फॉर्मेटिंग किसी चाहिए आदि।
इस Tool की एक साइड में एक छोटा सा Button होता है जिसे Smart Tag Button कहते है जिसके अंदर हमे Auto Formatting, Data Source, Edit Templates आदि Options दिखाई देंगे। अब हमे SQL Server Management Studio Express Software को Open करके इसमें एक Database बनाना है। इस Database के अंदर हम कुछ Table बनाते है जिसमे हम Information Insert करते है। अब हम Grid View Tool के Smart Tag पर जाकर Choose Data Source में New Data Source पर Click करते है तो Data Source Configuration Wizard की एक Window Open होती है। जिसमे हमें Data Source Select करने है की हमें Data कौन से Software से चाहिए। इसमें हम SQL Server software को चुनते हैं।
अब नई Window मे आपसे New Connection बनाने के लिए कहेगा। New Connection करते Click ही एक नई Window Open होती है जहां हमें एक Text Box दिखाई देगा जहां हमें एक लाइन लिखनी है .\sqlexpress यह इसका Path है। अब हमें Database में बनाई हुई Tables में से कोई एक Select करनी है तथा दूसरी Box में बनाई हुई ID को Select करते है।
अब हम OK Button Press है और अपने Project Page पर आ जाते है। अब हम Run Button से या F5 Key की मदद से इसे Run करते हैं। Run करते ही Computer का Browser Open हो जाता है और उसमे Result Show हो जाता है। तो इस तरह से हम Grid View Tool का Use करते है
दोस्तों अगर आपका इस विधि से सम्बंधित कोई सवाल हो तो मुझे Comment करके जरूर बताये इस Tool से जुडी हुई और बाटे मेरी आगे आने वाली Post लिखूंगा। मेने इन विधियों की वीडियो भी बनाई है आप मेरी इस विधि निचे दी गयी वीडियो में भी देख सकते है




0 Comments