Microsoft SQL Server एक ऐसा Software हैं जो हमें Database बनाने की सुविधा प्रदान करता है। इस Software को Microsoft Company द्वारा बनाया गया है जो की एक बहुत ही उपयोगी Software है इसमें हम अपनी Website या Software के लिए Database बना सकते है जो की बहुत ही आसान है।
सबसे पहले हमें अपने Computer में Microsoft SQL Server Management Studio Express Software का कोई भी Version जो की हमारे पास उपलब्ध हो Computer में Install करना होगा। अब इस SQL Server Software को Open करते है। Open होते ही यह Computer से Connectivity मांगेगा इसे Connect करने के यह पूरी तरह से Open हो जायेगा।
Computer से Connect हो जाने के बाद हमें एक तरफ एक Dialogue Box दिखाई देगा जिसमे Database नाम से एक Option दिखाई देगा। हमें इसपर Right Click करके New Database Option को Select करना यह हमसे Database का नाम पूछता है हम इसे कोई अच्छा सा नाम देकर OK Button Press करके Save करते है जिससे यह Save हो जाता है और हमारा Database बन जाता है।
ये पोस्ट जरूर पढ़ें NMDVPN GUI Software को कैसे Install करे
अब हमें इसे इस्तेमाल करने के लिए Tables बनानी होती है Table बनाने के लिए हम बनाये गए डेटाबेस पर Double Click करते है जिससे यह Open हो जाता है। इसके अंदर Tables नाम से एक Folder बना होता है हम उस Folder पर Right Click करके New Table Option को Select करते है।
ये पोस्ट जरूर पढ़ें Hide Window-7 Folder
Option Select होते ही एक Dialogue Box Open होता है जिसमे हमें कुछ Field Insert करने होते है तथा इनके Datatype भी सेट करने होते है जैसे की ID,Name, Address जैसी हमारी जरुरत हो। ID Field पर हम Right Click करके उसे Primary Key सेट कर देते है सारे Field सेट हो जाने के बाद हम इसे एक Unique नाम देकर Save कर देते है। अब हम इस Table में Data Insert करते है तो इस प्रकार से SQL Server में Database बनाये जाते है।
Data Insert करने लिए हम बनाई गयी Table पर Right Click करके Open Table Option को Choose करते है तथा इसमें Data Insert करा सकते है जैसे हमने Field सेट किये थे।
तो इस तरह से हम SQL Server Management Studio Express Software में Database बना सकते है।
दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो इस पोस्ट को जरूर Like करे और Share करके अपने मित्रों तक जरूर पहुँचायें ताकी उनको भी इसके बारे में पता चल सके और अगर आपका इस पोस्ट से जुड़ा हुआ कोई भी सवाल हो तो मुझे Comment करके जरूर बताएं।
Related Posts...
How to connect ASP.Net to SQL server
Backup & Restore database in SQL Server






0 Comments