How To Block Website In Computer

कई बार आपके कंप्यूटर में कुछ ऐसी वेबसाइट अपने आप चलने लग जाती है जिनकी आपको कोई जरुरत नही होती या आप अपनी मरजी से किसी वेबसाइट को अपने कम्प्यूटर में बंद करना चाहते हो पर आपको उसे बंद करना आता नही है इससे आपको बहुत परेशानी होती है तो आज में आपको बताऊंगा की अपने कंप्यूटर में किसी भी वेबसाइट को कैसे ब्लॉक करते है।

सबसे पहले आप उन वेबसाइट को एक जगह लिख लीजिये जिन्हे आप ब्लॉक करना चाहते है ताकि आपको बाद में याद करने की जरुरत न हो। 

अब सबसे पहले अपने कंप्यूटर में My Computer में C Drive को ओपन करें और इस पथ को follow करें C:/Drive/Windows/System32/Drivers/etc


आप इस पथ का इस्तेमाल करके etc फोल्डर को ओपन करें उसमे आपको hosts नाम की एक फाइल दिखाई देगी  इस फाइल को आपको राइट क्लिक करके Open With की मदद से Notepad में ओपन करनी होगी जिससे की हम इसमें कुछ बदलाव कर सकें। 
अब जब हम इस फाइल को ओपन करेंगे तो इसमें निचे की तरफ हमें एक लाइन लिखी हुई मिलती है जो है                                  127.0.0.1       localhost
इस लाइन के निचे हमें यही नम्बर लिखने है और Space देने के बाद उस वेबसाइट का नाम जिसे हम ब्लॉक करना चाहते है जैसे उदाहरण के लिए 127.0.0.1      blockwebsite.com 
इस तरह से लिखने के बाद हमें सेव देना है 

अब हम अपने कंप्यूटर के किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र को ओपन  करते है और उस वेबसाइट को ओपन करते है जिसे हमने ब्लॉक किया था अब देखेंगे की वो वेबसाइट जो हमने उस फाइल में लिखी थी वो अब उस ब्राउज़र में नही खुलेगी और आप भी हैरान हो जायेंगे। 
आप भी जरूर इस तरकीब का प्रयोग करें और आपको यह पोस्ट पसंद आये तो मुझे कमेंट करके जरूर बताएं और अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों तक भी शेयर करें।


Related Posts :-


Post a Comment

0 Comments