What is Bitcoin Details in Hindi

दोस्तों आज में इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताऊंगा की बिटकॉइन क्या है और इसका उपयोग कैसे किया जाता है किस तरह से इसको अपने पास रखा जा सकता है। यह एक बहुत ही नई करेंसी है जो इन्टरनेट के माध्यम से कार्य करती है तो जानते है की बिटकॉइन क्या है और इसके उपयोग क्या क्या है दोस्तों आप इस पूरी पोस्ट को जरूर पढ़े और इस बिटकॉइन से कमाई जरूर करे।
बिटकॉइन क्या है ?
बिटकॉइन एक वर्चुअल या आभासी मुद्रा है इसे 2008 में Satoshi Namakoto नामक Engineer ने प्रचलन में लाया था इस करेंसी को कंप्यूटर के माध्यम से बिना किसी दूसरे व्यक्ति की सहायता के लेन देन किया सकता है। 
बिटकॉइन अगर आपके पास है तो आप शारीरिक रूप से इससे नोट या सिक्के के रूप में कोई सामान नही खरीद सकते है बिटकॉइन ऑनलाइन/इलेक्ट्रॉनिक खरीद और हस्तांतरण के लिए उपयोग किया जा सकता है। आप बिटकॉइन का उपयोग दोस्तों/व्यापारियों के लिए  सकते है। 
हम बिटकॉइन को देख नही सकते और न ही इसे भारतीय पैसे की तरह छु सकते है व ना ही इसे अपने पॉकेट में रख सकते है यह एक वर्चुअल करेंसी है। बिटकॉइन की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है तो दोस्तों यह था आपके लिए बिटकॉइन का एक संक्षिप्त परिचय की बिटकॉइन क्या है। 

बिटकॉइन का मूल्य निर्धारण ?
बिटकॉइन किसी अन्य मुद्रा की तरह ही है यह अन्य मुद्रा की तरह ही उत्तर चढ़ाव में आता है इसकी कीमत काम या ज्यादा होती रहती है अगर आप आज ९०० डॉलर देकर बिटकॉइन खरीदते है तो कुछ समय बाद इसका मूल्य भी बढ़ सकता है या मूल्य घट भी सकता है तो बिटकॉइन का कोई निश्चित मूल्य नही है। 

बिटकॉइन को कहाँ संरक्षित करे ?
दोस्तों बिटकॉइन एक ऐसी करेंसी है जिसे आप अपने पास प्रत्यक्ष रूप में नही रख सकते और न ही इसका लेन देन प्रत्यक्ष रूप में कर सकते है यह करेंसी इन्टरनेट के माध्यम से उपयोग की जाती है इसके लिए हमें इन्टरनेट वॉलेट का उपयोग करना पड़ेगा या हम अपने कंप्यूटर में ही वॉलेट को इनस्टॉल कर सकते है। 
बिटकॉइन को एक विशेष एड्रेस के माध्यम से लेन देन में उपयोग किया जा सकता है उदहारण के लिए जैसे 1Km1iEwJePQnDU9GzhiWvtu34tHoBngMbz  
यह एड्रेस २७ से ३४ अंक तक हो सकते है इसमें आपको यह सावधानी रखनी है की आपके एड्रेस का एक भी अंक इधर उधर न हो जाये यह बहुत जरुरी है। 
बिटकॉइन वॉलेट बनाने के लिए बहुत सरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिनपर बिटकॉइन वॉलेट बना सकते है 
जैसे 
https://www.coinbase.com/
https://blockchain.info/wallet/#/
https://xapo.com/
और भी बहुत सारी साइट्स है जिनपर आप वॉलेट बना सकते है। 

बिटकॉइन कैसे प्राप्त करे ?
दोस्तों बिटकॉइन प्राप्त करने बहुत सारे तरीके है में अपनी इस पोस्ट में आपको बहुत सारी साइट्स ऐसी बताऊंगा जिनसे आप फ्री में बिटकॉइन प्राप्त कर सकते है वो में अपनी अगली पोस्ट में आपको बताऊंगा आप बिटकॉइन ऑनलाइन खरीद भी सकते है और इसे फ्री में प्राप्त भी कर सकते है। 
कंप्यूटर के माध्यम से इसे जनरेट भी कर सकते है और कुछ इलेक्ट्रॉनिक मशीन का प्रयोग कर के इसे माइन भी कर सकते है।

बिटकॉइन यूनिट ?
दोस्तों एक बिटकॉइन अलग अलग यूनिट से होकर बनता है जो 1.00000000 का होता है तो में आपको इसकी छोटी यूनिट के बारे में बताता हु
BTC                            1.00000000
mBTC                          0.001
uBTC                           0.000001
Satoshi                        0.00000001
ये बिटकॉइन की यूनिट है जिसमे Satoshi सबसे छोटी यूनिट है जब हम किसी ऑनलाइन साइट्स से फ्री में बिटकॉइन हासिल करते है तो हमें वह Satoshi में बिटकॉइन देती है।

तो आपने जाना की बिटकॉइन को कैसे हासिल किया जा सकता है और इसका उपयोग किया जा सकता है मुझे आशा है की  जानकारी पसंद आयी होगी और आप बिटकॉइन को समझ गए होंगे अगर आपको और भी कोई समस्या  है तो मुझे कमेंट कर के बता सकते है। धन्यवाद 

Post a Comment

0 Comments